भदोही: जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में विस्फोट हो गया है. इसकी वजह से मकान के पिछले हिस्से में बनी बाउंड्रीवाल टूट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक पटाखे की बारूद से यह विस्फोट हुआ है.
क्या है मामला
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गहरपुर गांव का यह मामला है. बताया जाता है कि अकरम नाम का जो व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है. वह पटाखे का कारोबार करता था. आशंका जताई जा रही है कि घर में पटाखा बनाया जा रहा था, जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ है. पुलिस के मुताबिक इस बात की जांच की जा रही है कि इस व्यक्ति के पास लाइसेंस था कि नहीं.