उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: रंगनाथ मिश्रा ने व्यक्त किया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आभार

यूपी के भदोही के रहने वाले बसपा सरकार में मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश का मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके लिए उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती का आभार व्यक्त किया है.

tweet of rangnath mishra
tweet of rangnath mishra

By

Published : Jul 26, 2020, 6:42 PM IST

भदोही:जिले की औराई विधानसभा निवासी रंगनाथ मिश्रा को बसपा का पूर्वी उत्तर प्रदेश का मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके बाद से ही जिले में हर्ष का माहौल है. पार्टी के अन्य नेता रंगनाथ मिश्रा को इसके लिए बधाई दे रहे हैं. वहीं उन्होंने भी इस पद के लिए पार्टी की प्रमुख मायावती का आभार व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश में बदलते सियासी समीकरण और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ा निर्णय लिया है. परिस्थिति को देखते हुए मायावती ने ब्राम्हण चेहरे पर दांव खेलते हुए पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता रंगनाथ मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

कौन हैं रंगनाथ मिश्रा

रंगनाथ मिश्रा भाजपा से बसपा में आये थे. वह भाजपा की यूपी सरकार में गृह मंत्री सहित कई अहम मंत्रालयों के मंत्री रहे हैं. 2007 में बसपा से विधायक बनने के बाद उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंत्री बनाया गया था. उसके बाद बसपा ने आने वाले चुनावों में उनपर भरोसा जताते हुए विधानसभा और लोकसभा का टिकट दिया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. भदोही लोकसभा चुनाव में भी उन्हें बड़ी संख्या में वोट मिले थे, लेकिन उन्हें जीत हासिल नहीं हुई थी. गौरतलब है कि रंगनाथ मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा औराई ब्लॉक के प्रमुख भी हैं.

रंगनाथ मिश्रा को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर ब्राह्मण गठजोड़ को लेकर बसपा गम्भीर दिखाई दे रही है. आने वाले चुनाव काफी संख्या में ब्राह्मण प्रत्याशियों को भी बसपा टिकट दे सकती है.

भदोही जिले के औराई विधान सभा निवासी रंगनाथ मिश्रा को पार्टी द्वारा यह जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी में हर्ष का माहौल है. इस जिम्मेदारी पर रंगनाथ मिश्रा ने ट्वीट कर मायावती का आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा यह जिम्मेदारी दिए जाने पर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हैं. वहीं ज्ञानपुर विधानसभा प्रभारी रहे राजेश मिश्रा ने कहा कि आने वाले चुनावों में इस फैसले का बड़ा असर पड़ेगा उन्होंने रंगनाथ मिश्रा को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details