उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः 'नो एंट्री' क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री जारी, दो दिनों में दो की मौत - दो दिनों में दो की मौत

चंदौली जिले में नो एंट्री के दौरान भी आबादी वाले इलाके में घुसे ट्रक से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए लोगों ने कमालपुर बाजार में रोड जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया.

सड़क हादसे में एक महिला की मौत.

By

Published : Oct 21, 2019, 12:34 AM IST

चन्दौलीः जिले में 'नो एंट्री' क्षेत्र में एंट्री का खेल बदस्तूर जारी है. आबादी वाले इलाकों में नो एंट्री होने के बावजूद भी ट्रकें इलाकों से गुजर रही है. प्रशासन की इस लापरवाही के चलते रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कमालपुर बाजार में रोड जाम कर प्रशासन के ऊपर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. सूचना पर पहुंचे डीएम ने लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया.

जानकारी देते डीएम.

ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत

  • जिले में बालू से भरे ओवरलोड ट्रक का आवागमन नो एंट्री के दौरान भी धड़ल्ले से हो रहा है.
  • प्रशासन की इस लापरवाही के चलते रविवार को बाइक सवार ससुर और बहू ट्रक की चपेट में आ गए.
  • हादसे में बहू गुंजा पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ के साथ सकलडीहा-कमालपुर मार्ग जाम कर दिया.
  • मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग डीएम-एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
  • तीन घण्टे बाद मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने कार्रवाई का आश्वसन देते हुए जाम को खुलवाया.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: दो बाइक की टक्कर में 2 लोग घायल, एक की मौत

नो एंट्री क्षेत्र में गाड़ी आने के मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी.
-नवनीत सिंह चहल, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details