उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंजन फेल होने से कई ट्रेनें हुईं प्रभावित - breaking news

यूपी के भदोही में वाराणसी से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इसके चलते कई ट्रेनें अपने तय समय से नहीं चल सकीं.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंजन फेल.

By

Published : Aug 23, 2019, 11:34 PM IST

भदोही:वाराणसी से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के रेल यात्रियों की मुश्किलें शुक्रवार को तब बढ़ गईं, जब भदोही स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के इंजन से धुआं निकलने के बाद इंजन फेल हो गया, जिसके बाद ट्रेन तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक खड़ी रहीं. इस बीच ट्रेन में सवार यात्रियों को तमाम दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के खड़े होने से दो ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.

काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंजन फेल.

वाराणसी से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय से मामूली देरी से चलते हुए भदोही स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने के ही पहले तीन बजकर चालीस मिनट पर ट्रेन के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसमें बाद ट्रेन के ड्राइवर ने स्पीड कंट्रोल कर ट्रेन को रोक दिया और रेलवे के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

पढ़ें-भदोही: बारिश से गिरा छज्जा, वृद्ध महिला की हुई मौत

दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही, जहां रेल यात्री एक-एक बूंद पानी के लिए तरस गए. तमाम कोचों में पंखों ने भी काम करना बंद दिया. यात्रियों को दो घंटे तक इसी हालात में गुजारने पड़े. दो घंटे के बाद जब दूसरा इंजन आया तब जाकर ट्रेन को भदोही स्टेशन के प्लेटफार्म पर लेकर आया गया. जहां भी काफी समय तक ट्रेन खड़ी रही. तीन घंटे के बाद ट्रेन को भदोही स्टेशन से रवाना किया गया. इस ट्रेन के खड़े होने से इंटरसिटी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details