भदोही:वाराणसी से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के रेल यात्रियों की मुश्किलें शुक्रवार को तब बढ़ गईं, जब भदोही स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के इंजन से धुआं निकलने के बाद इंजन फेल हो गया, जिसके बाद ट्रेन तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक खड़ी रहीं. इस बीच ट्रेन में सवार यात्रियों को तमाम दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के खड़े होने से दो ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं.
वाराणसी से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय समय से मामूली देरी से चलते हुए भदोही स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन स्टेशन पर पहुंचने के ही पहले तीन बजकर चालीस मिनट पर ट्रेन के इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसमें बाद ट्रेन के ड्राइवर ने स्पीड कंट्रोल कर ट्रेन को रोक दिया और रेलवे के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.