संत रविदास नगर में मुठभेड़ में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. संत रविदास नगर :पुलिस ने मंगलवार की रात मुठभेड़ में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश बाइक लूटकर भाग रहा था. पुलिस के पीछा करने पर उसने पुलिस पर गाेली चला दी. जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और लूट की बाइक बरामद की है. बदमाश पर कई जिलाें में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरी ओर मिर्जापुर जिले में भी पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हाे गई. पुलिस ने एक बदमाश काे दबाेच लिया. पकड़े गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि संत रविदास नगर के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर मुनीम का काम करने वाले शेषमणि बाइक से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने मुनीम के साथ लूट करते हुए उसकी बाइक छीन कर फरार हो गए. मुनीम की सूचना पर पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग लगाई. उसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों का पुलिस ने पीछा किया. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में अकील उर्फ मुर्गा नाम के अपराधी के पैर में गोली लग गई. इससे वह घायल हुआ है, इस दौरान दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा.
पुलिस ने मौके से अकील काे तमंचा और लूट की बाइक के साथ दबाेच लिया. अपराधी को इलाज लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि अकील उर्फ मुर्गा हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी है. उस पर भदोही ,मिर्जापुर, जौनपुर , प्रयागराज में 12 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं. बता दें कि जनपद में लूट की घटना को लेकर गश्त बढ़ाई गई है.
मिर्जापुर में मुठभेड़ में एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. मिर्जापुर में भी पकड़ा गया बदमाश :मिर्जापुर पुलिस की मंगलवार रात को एक वांक्षित अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश और पुलिस के बीच फायरिंग हुई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस ने वांछित अपराधी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया. मिर्जापुर के एएसपी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मामला शहर कोतवाली इलाके के विसुन्दरपुर कांशीराम आवास के पास का है. पुलिस नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लूट, चोरी, टप्पेबाजी के मामले में वांछित बदमाश अभिषेक यादव को पुलिस ने रोका तो आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंकना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी बदमाश के पैर में गोली मार दी, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश पर शहर कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के पास से अवैध तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस, पल्सर बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला है. एएसपी ने बताया कि अभिषेक यादव लूट चोरी टप्पेबाजी में वांछित चल रहा था. पुलिस ने इस पर 25000 का इनाम रखा था. इसके एक साथी राहुल यादव को दिन में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों नयाटोला जुराबगंज थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार के रहने वाले हैं. गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें :Bahubali Vijay Mishra के करीबियों के खिलाफ एक्शन जारी, गिरधारी पाठक की 2.25 करोड़ की संपत्ति कुर्क