उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में कोरोना के 11 नए मामले, आंकड़ा 100 के पार - coronavirus update

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर चुकी है.

सीएमओ लक्ष्मी सिंह
सीएमओ लक्ष्मी सिंह

By

Published : Jun 16, 2020, 9:32 PM IST

भदोही: जिले में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 100 के पार पहुंच गई. यहां तीन बच्चों समेत 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को भदोही सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 103 पहुंच गई है, जिसमें से 51 का उपचार चल रहा है. वहीं 48 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कोरोना से चार की मौत हो चुकी है.

सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मंगलवार को कुल 12 लोगों की रिपोर्ट आई है. इसमें एक व्यक्ति जौनपुर जिले का निवासी है. नए संक्रमित प्रवासी या उनके परिजन हैं. पॉजिटिव लोगों में ज्ञानपुर ब्लॉक का 27 वर्षीय युवक, भदोही ब्लॉक का 28 वर्षीय युवक, ज्ञानपुर ब्लॉक का 26 वर्षीय युवक और 55 वर्षीय अधेड़, अभोली ब्लॉक की 36 वर्षीय मां और आठ वर्षीय बेटा शामिल हैं. इसके अलावा सुरियावां ब्लॉक में एक ही परिवार के 38 वर्षीय युवक, 34 वर्षीय पत्नी, आठ साल की बेटी, छह साल का बेटा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं सुरियावां ब्लॉक में ही एक अन्य 48 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन सभी मरीजों के गांवों को हॉटस्पॉट बनाने के लिए डीएम को लिखा गया है. मरीजों को उपचार के लिए भदोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हालांकि जिला प्रशासन कोरोना से लड़ाई के लिए पूरी तरीके से तैयार है और जिले में स्थित कालीन मार्ट को हॉस्पिटल के रूप में तब्दील कर दिया गया है. वहां 400 लोगों का इलाज कराया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए डीएम ने और जगहों पर टेंपरेरी अस्पताल बनाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details