उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सावन महीना टोल प्लाजा मालिकों के लिए बना मुसीबत - वन लेन

उत्तर प्रदेश के भदोही में बनारस को प्रयागराज से जोड़ने वाले NH2 को कांवड़ यात्रा के चलते वन लेन कर दिया गया है. वन लेन होने की वजह से हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा मालिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

भदोही टोल प्लाजा

By

Published : Aug 6, 2019, 11:44 AM IST

भदोहीःसावन महीने में टोल प्लाजा पर पूरे दिन पसरा सन्नाटा मालिकों के लिए मुसीबत बन गया है. इसकी वजह से टोलकर्मी और उनके मालिक दोनों परेशान हैं. दरअसल बात यह है कि सावन महीने में बनारस को प्रयागराज से जोड़ने वाले NH2 को कांवड़ यात्रा के चलते वन लेन कर दिया गया है. आवागमन ठप होने के कारण टोल मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

टोल प्लाजा मालिकों के लिए मुसीबत बना सावन महीना.
टोल प्लाजा मालिकों के लिए मुसीबत बना सावन महीना
  • सावन महीने में बनारस को प्रयागराज से जोड़ने वाले NH2 को 30 दिनों के लिए वन लेन कर दिया गया है.
  • NH2 पर पड़ने वाले टोल प्लाजा मालिकों के लिए सावन महीना मुसीबत बन गया है.
  • कांवड़ यात्रा के चलते NH2 को डायवर्ट कर दिया गया है.
  • रूट डायवर्ट होने की वजह से मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है.
  • टोल से गुजरने वाली गाड़ियां दूसरे रास्ते से जा रही हैं.
  • जय सिंह एंड कंपनी कोइस टोल प्लाजा को मार्च 2019 में जिम्मेदारी दी गई थी.
  • प्रतिदिन प्राधिकरण की तरफ से 20 लाख रुपये टोल प्लाजा टैरिफ निर्धारित किया गया है.
  • गाड़ियों का आवागमन न होने से कैसे टैरिफ चुकाएंगे इस बात को लेकर संचालक काफी परेशान हैं.

रूट में परिवर्तन की वजह से कर्मियों का खर्च और मूलभूत चीजों के लिए पैसे जुटाने में मुश्किले हो रही है. ऐसे में प्रतिदिन 20 लाख का लक्ष्य पूरा करना नामुमकिन है. प्राधिकरण इस बात की तरफ ध्यान दे और सावन के महीने में टैरिफ पर छूट देने की कृपा करें.
-दिलीप पांडेय, टोल मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details