उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया के दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बना दुर्गा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़ - नवरात्र 2019

उत्तर प्रदेश के भदोही में नवरात्र के मौके पर आस्ट्रेलिया के मां दुर्गा माता मंदिर की तर्ज पर एक भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया है. यह पंडाल बाहर से जितना भव्य और खूबसूरत है उतनी ही भव्यता पंडाल के अंदर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की भी है.

ऑस्ट्रेलिया के दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बना पंडाल

By

Published : Oct 7, 2019, 10:01 AM IST

भदोही: पूरे देश में नवरात्र की धूम है. जिले में नवरात्र के मौके पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित मां दुर्गा माता मंदिर की तर्ज पर विशाल और भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया है. यह पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पंडाल को बनाने में 30 लाख रुपए लगे हैं. इस भव्य पंडाल को देखने दूर- दूर से मां के भक्त पहुंच रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बना पंडाल.

नवरात्र स्पेशल -

  • जिले के गोपीगंज में मां दुर्गा का विशाल पंडाल बनाया गया है.
  • इस पंडाल को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बने दुर्गा मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है.
  • पंडाल को बनाने में 25 से 30 कारीगरों को करीब दो महीने का समय लगा है.
  • इस पंडाल के निर्माण में 16 ट्रक बांस, 6 ट्रक लकड़ी, कई क्विंटल रस्सी और 15 हजार मीटर कपड़ा लगाया गया है.
  • इस पंडाल को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.
  • भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें -आजमगढ़ का संगीतमयी घराना, 600 साल से भी अधिक पुराना

ABOUT THE AUTHOR

...view details