भदोही: जिले में कोरोना रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक चिकित्सक के परिवार के छह सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई, जबकि उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लापरवाही के शिकार चिकित्सक के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने इसे कम्प्यूटर ऑपरेटर की गलती की संभावना जताई है, लेकिन सीएमओ ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, इसके बारे में जानकारी कर जांच की जाएगी.
मामला जिले के बभनौटी क्षेत्र का है, जहां के चिकित्सक वीके दुबे भदोही में अपना अस्पताल संचालित करते हैं. उनके परिवार के 15 लोगों ने 26 जुलाई को अपना कोरोना टेस्ट कराया था. सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी सूची में परिवार के छह सदस्यों की दो दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई. इसकी जानकारी होने पर सकते में आये चिकित्सक ने अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की कोरोना जांच सुरियावां में दोबारा कराई, वहां उन्हें जानकारी मिली कि उनके परिवार का कोई सदस्य पॉजिटिव नहीं है.
भदोही में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, निगेटिव लोगों की रिपोर्ट हुई कोरोना पॉजिटिव
यूपी के भदोही में कोरोना रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक चिकित्सक के परिवार के छह सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई, जबकि उन सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
भदोही में स्वास्थ्य विभाग बड़ी लापरवाही.
इसे लेकर चिकित्सक ने अपने स्तर से कोरोना टेस्ट लैब आरएमएल लखनऊ से पूरे परिवार की रिपोर्ट पता की, तो उसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव दर्ज पाई गई है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान ऑपरेटर से गलती होने की वजह से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. ऐसे में फिर से जांच की गई, जिसके बाद कोरोना निगेटिव बताया गया.