चंदौली: सूबे की योगी सरकार ने चंदौली जरी-जरदोजी उत्पाद को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में चयनित किया था. अब जिले के यह उत्पाद प्रधानमंत्री कार्यालय की शोभा बढ़ाएंगे. दिवाली के अवसर पर सीएम योगी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को एक बास्केट गिफ्ट किया जाएगा. इसमें प्रदेश के 10 जिलों के उत्पादों का चयन किया है. इनमें से एक चंदौली हस्तकला का नमूना भी शामिल है, जिसे आफताब आलम ने तैयार किया है. अपने प्रोडक्ट के चयन से आफताब बेहद खुश हैं और उन्हें दिन बहुरने की एक उम्मीद भी है.
चंदौली की जरी-जरदोजी से वाकिफ होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंदौली की जरी-जरदोजी की कारीगरी से वाकिफ होंगे. मड़िया के रहने वाले कारीगर आफताब आलम की ओर से तैयार की गई जरी की आकर्षक डिजाइन और मोर पीएमओ की शोभा बढ़ाएंगे. यह डिजाइन पीएम के 'वोकल फार लोकल' अभियान से जुड़कर जिले की पहचान भी बनेंगे. लखनऊ स्थित ओडीओपी सेल की डिमांड पर उत्पाद भेज दिए गए हैं. पीएम मोदी को मुख्यमंत्री दस जिलों के विशेष उत्पाद दिवाली पर तोहफा के रूप में भेंट करने वाले हैं.
ओडीओपी सेल ने की डिजाइन की डिमांड
दरअसल, योगी सरकार की ओर से अति पिछड़े जिले में जरी-जरदोजी को एक जनपद एक उत्पाद के रूप में चयन किया गया है. ओडीओपी सेल ने जिला उद्योग व उद्यम प्रोत्साहन केंद्र को पत्र भेजकर संबंधित उत्पाद की मांग की थी. इसके बाद विभाग की ओर से जरी कारीगरों की ओर से तैयार किए गए विशेष उत्पाद मंगाए गए थे. मड़िया गांव के कारीगर आफताब आलम और उनकी टीम द्वारा तैयार की गई जरी की विशेष डिजाइन और आकर्षक मोर ने सबको लुभा दिया. डिजाइन व मोर लखनऊ भेज दिया गया है. ओडीओपी सेल जरी समेत विभिन्न उत्पादों की बास्केट पीएमओ को भेजेगा. इस पहल से कारीगरों में खुशी है.
पीएमओ के लिए प्रोडक्ट चयन से गदगद हैं आफताब
आफताब आलम ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि जिले के उत्पाद प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचने से वह बेहद खुश हैं. इससे यहां के कारीगरों के हुनर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. डिमांड बढ़ने से कारीगरों को काम मिलेगा. उनकी मुफलिसी में कट रही जिंदगी भी दोबारा पटरी पर लौटेगी.
हस्तशिल्प कला का बारीक नमूना