भदोही :जिलापूर्ति अधिकारी ने शहर के कई रेस्टोरेंट और कई दुकानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में 26 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े गए हैं. साथ ही कई दुकानों पर अवैध तरीके से छोटे सिलेंडरों में रिफलिंग की जा रही थी, जिसको लेकर अब विभाग दुकानों पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है.
भदोही: जिलापूर्ति अधिकारी ने कई होटलों और दुकानों पर मारा छापा, बड़ी संख्या में घरेलू एलपीजी सिलेंडर जप्त - बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर बरामद
यूपी के भदोही जिले में पूर्ति अधिकारी ने शहर के कई रेस्टोरेंट और कई दुकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में बड़ी संख्या में घरेलू एसपीजी सिलेंडर बरामद किए गए है.
ये भी पढ़ें: भदोही: सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, FIR दर्ज
बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर बरामद
छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध तरीके से गैस सिलेंडर को रिफलिंग करने वाली मशीनों को जब्त किया. साथ ही शहर के कई रेस्टोरेंट में भी टीम ने छापा मारा. जहां से बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए गये. जिलापूर्ति अधिकारी के मुताबिक, मामले में विभाग दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करेगा. साथ ही एजेंसी वालों को भी चेतावनी दी गई है कि, कोई भी गलत तरीके से ब्लैक में सिलेंडर नहीं बेचेगा. यह कार्रवाई होली को देखते हुए की गई है, ताकि किसी भी आम लोगों को जो उपभोक्ता है, उसे किसी प्रकार की परेशानी ना हो.