भदोही : थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में चबूतरे पर बकरी चढ़ जाने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध मुस्तकीम की अस्पताल में मौत हो गई. दो पक्षों के विवाद को देखते हुए पुलिस तत्काल तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई और नगर में सतर्कता बरतते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.
खबर भदोही जनपद (bhadoi) से है. पड़ोसी की बकरी के चबूतरे पर चढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद (Dispute between two parties) हो गया. देर शाम पुनः विवाद में मोहल्ले के सम्भ्रांत लोग बीच बचाव कर हटाया, इस दौरान मुस्तकीम (62) नामक व्यक्ति की तबियत खराब हो गई. जिसे आनन फानन में MBS अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर एएसपी, एडीएम और जनपद के तीनों सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंची. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर FIR दर्ज़ करते हुये मौके से कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से अन्य कई फरार बताए जा रहे हैं.
चबूतरे पर बकरी चढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक की मौत - एक की मौत
खबर भदोही जनपद (bhadoi) से है. पड़ोसी की बकरी के चबूतरे पर चढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद (Dispute between two parties) हो गया. देर शाम पुनः विवाद में मोहल्ले के सम्भ्रांत लोग बीच बचाव कर हटाया, इस दौरान मुस्तकीम (62) नामक व्यक्ति की तबियत खराब हो गई.
Etv Bharat
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया की FIR में भदोही नगर के चैयरमैन अशोक जायसवाल सहित कुल 7 लोगों के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत किया गया है. जिसमें चेयरमैन फरार बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जामा मस्जिद को बम से उड़ा देंगे, पोस्टर लगाकर दी धमकी