उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में भाजपा विधायक और पीठासीन अधिकारी के बीच मारपीट, FIR दर्ज - पीठासीन अधिकारी से विधायक की मारपीट

जिले में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी और भाजपा विधायक के बीच मारपीट हो गई. वहीं पीठासीन अधिकारी के शिकायत के बाद भाजपा विधायक पर केस दर्ज कर लिया गया है.

भाजपा विधायक और पीठासीन अधिकारी के बीच हुई मारपीट.

By

Published : May 13, 2019, 8:25 AM IST

भदोही : बसपा पर वोट डालने के आरोप में बीजेपी विधायक और पीठासीन अधिकारी के बीच मारपीट हो गई. वहीं इस मामले में भाजपा विधायक पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक और पीठासीन अधिकारी दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

भाजपा विधायक और पीठासीन अधिकारी के बीच हुई मारपीट.

क्या है पूरा मामला

  • जिले के बूथ नंबर 359 जूनियर हाईस्कूल लक्ष्मणा पर वोट डाले जा रहे थे, वहीं तैनात राधेश्याम गौतम पीठासीन अधिकारी थे.
  • कुछ महिलाओं का कहना है कि जब वे वोट डाल रही थी, लेकिन कमल के आगे का बटन दबाने पर ईवीएम मशीन से आवाज नहीं आ रही थी.
  • उसी समय पीठासीन अधिकारी आए और उन लोगों के सामने हाथी के सामने वाला बटन दबाकर दिखाया कि इस तरह से वोट डालते हैं.
  • इसके बाद उनको बाहर भेज दिया, इसकी शिकायत लेकर महिला मतदाता स्थानीय विधायक दीनानाथ भास्कर के पास गईं.
  • दीनानाथ भास्कर ने बूथ पर पहुंचकर पीठासीन अधिकारी से बात करने की कोशिश की.
  • इसी दौरान कुछ बातों को लेकर आपस में पीठासीन अधिकारी और भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर में बहस हो गई.
  • देखते ही देखते ये विवाद मारपीट में बदल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details