भदोही: प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर जिले में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये गए, बावजूद इसके सफाई के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही है. बसपा सरकार में बनाए गए काशीराम आवास कालोनियों में जाते ही स्वच्छ भारत अभियान की पोल खुल जाती है. कई सालों से वहां सफाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से आसपास की नालियां, रोड, कूड़ेदान और पार्क सब कूड़े के ढेर से पटे हुए हैं. इस काशीराम आवास कॉलोनी में चारो तरफ गंदगी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा.
भदोही: स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल, यहां लगा है गंदगी का अंबार - bsp government
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर महज खाना पूर्ति की जा रही है. यहां बने काशीराम कालोनी में गंदगी का अंबार है, जिसकी वजह से लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, फिर भी जिला प्रशासन इसकी सुध लेने से कतरा रहा है.
4000 लोग गंदगी के साये में जीने को मजबूर
विकास भवन से 10 किलो मीटर दूर बने काशीराम आवास, विकास के लिए तरस रहा है. यहां बसपा सरकार ने 2009 में 1500 मकान बनवाये थे. इन 1500 मकानों में लगभग 4000 लोग रहते हैं, लेकिन वर्तमान जिला प्रशासन इसके रख-रखाव और साफ-सफाई को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है.
आए-दिन स्वच्छता को लेकर सरकारी कार्यक्रम और गोष्ठियों का आयोजन कर स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन इसका जमीन पर तनिक भी असर नहीं दिखाई दे रहा. लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कई बार की जा चुकी है, बावजूद इसके यहां कभी भी कोई भी सफाई कर्मी नहीं नियुक्त किया गया.