उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में टीवी पत्रकार पर FIR की मांग, सोनिया गांधी पर की थी विवादित टिप्पणी - टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक निजी चैनल के पत्रकार पर देश में नफरत फैलाने और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा तहरीर दी गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टीवी पत्रकार पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है.

भदोही में निजी चैनल के संपादक पर FIR की मांग
भदोही में निजी चैनल के संपादक पर FIR की मांग

By

Published : Apr 24, 2020, 9:39 AM IST

भदोही:जिले में एक निजी चैनल के संपादक पर देश में नफरत फैलाने और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देव नारायण ने औराई थाने में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का मांग की है.

वर्तमान जिला कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष मुशीर इकबाल ने तहरीर की जानकारी देते हुए कहा कि देश इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में हर नागरिक खौफ और दहशत में है. लोगों के सामने खाने-पीने की गम्भीर समस्या है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत सरकार को कोरोना वायरस को लेकर आमजन की समस्याओं को लेकर कुछ सुझाव केन्द्र सरकार को दिए थे, जिसे एक निजी चैनल के संपादक ने अपने चैनल पर तोड़-मरोड़ कर पेश किया और राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.


मुशीर इकबाल ने कहा कि महाराष्ट्र में दो साधुओं सहित ड्राईवर की माॅब लिंचिंग कर हत्या कर दी गई. उसको लेकर संपादक द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश के चलते शुक्रवार को भदोही जनपद में भी निजी चैनल संपादक पर मुकदमा औराई थाने में दर्ज कराने की तहरीर दी गई है.

ये भी पढ़ें-पालघर मॉब लिंचिंग: भदोही के निवासी थे संत कल्पवृक्ष गिरी, 10 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details