भदोही: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का असर देखा जा रहा है. इन दिनों लगातार पहाड़ों में बर्फबारी से मौसम का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है, जिसकी वजह से लोग घरों में दुबकने के लिये मजबूर हैं. वहीं बाजारों में रौनक तो है लेकिन ऊनी कपड़ों की कमी भी देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष ऊनी कपड़ों की मांग बढ़ी है.
सर्दी ने तोड़े कई वर्षों के रिकॉर्ड
कालीन नगरी भदोही में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. लगातार गिरते पारे की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल ठंड ने कई सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड अभी इसी तरह से बढ़ती रहेगी.