भदोही:गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवती का शव पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया है. पुलिस ने पड़ोस के ही एक युवक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती के माता-पिता बाहर रहते हैं. वह अपने दो छोटे भाई और दादा-दादी के साथ गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहती थी. दो दिन पूर्व दादा-दादी बाबा बैजनाथ धाम दर्शन पूजन करने के लिए कांवड़ लेकर गए थे. इस दौरान पड़ोस का ही एक युवक गांव के ही कुछ अन्य युवकों और लड़कियों के साथ उसके घर पर ही किसी का जन्मदिन मनाया था. जिसमें पड़ोसी युवक उसके साथ छेड़खानी किया. जिसका युवती ने विरोध किया तो बुधवार सायंकाल कुछ साथियों के साथ वह युवती के घर पहुंचा और उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया था.