उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मां ने जताई हत्या की आशंका - भदोही में युवक का शव

भदोही जिले में बुधवार सुबह पेड़ से लटकता एक युवक का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर भेज दिया. परिजन व मृतक युवक की मां ने हत्या की आशंका जतायी है.

etv bharat
चौरी चौरा थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 15, 2022, 11:02 PM IST

भदोहीः जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पेड़ से लटकता एक युवक का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर भेज दिया. मौत को पुलिस आत्महत्या मान रही है, जबकि परिजन व मृतक युवक की मां ने हत्या की आशंका जतायी है.

दरअसल, चौरी चौरा थाना क्षेत्र के धनवतियां गांव स्व. राजेश गुप्ता का पुत्र गणेश गुप्ता(19) का शव बुधवार को भोर के समय घर से दूर एक बगीचे में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला है. वहीं, बुधवार को तड़के शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर लटकते शव पर पड़ी तो देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने शव को नीचे उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था.

पढ़ेंः घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पति-पत्नी शव, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुची मृतक की मां रानी देवी व उसके परिजन तड़प-तड़पकर रोने लगे. परिजनों के अनुसार रात तीन बजे तक मृतक घर पर था और कब किस परिस्थिति में घर से बाहर निकला यह जानकारी किसी को नहीं हो पाई. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक नशा भी करता था और घर से निकलने के बाद बागीचे में जाकर पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी, जबकि परिजन व मृतक युवक की मां ने हत्या की आशंका जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details