संत कबीर नगर: जिले में पांच दिन पूर्व लापता हुए छह वर्षीय मासूम का शव तालाब में तैरते हुए मिला. मासूम का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से मासूम के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
संतकबीरनगर: पांच दिनों से लापता मासूम का तालाब में मिला शव - मासूम का तालाब में मिला शव
यूपी के संत कबीर नगर जिले में पांच दिनों से लापता मासूम का शव तालाब से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पांच दिनों से लापता मासूम का तालाब में मिला शव
जानिए पूरा मामला
पूरा मामला खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गाव का है, जहां के निवासी हरिश्चंद्र का नाती अपने नाना के घर पर ही रह रहा था. 30 दिसम्बर को वह भैस चराने गया था तभी तालाब के पास पेड़ पर फल तोड़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. पांच दिनों के बाद छह वर्षीय मासूम का शव तालाब में तैरते मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.