भदोही:जनपद केलेखपाल संघ ने पुलिसकर्मियों द्वारा साथी की पिटाई का आरोप लगाया है. इस बात से नाराज लेखपाल संघ ने शहर के दुर्गागंज तिराहे पर जाम लगाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल संघ से बात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद भी जाम नहीं खोला गया. पुलिस की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने नारेबाजी कर रहे लेखपालों को समझा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, एएसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की बात कहकर जाम खुलावाया गया.
बता दें कि बुधवार को लेखपाल शैलेश पांडेय अपने कार्यों को लिए क्षेत्र में गए थे. इसी दौरान क्षेत्र में सादे ड्रेस में पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे दुर्गागंज थानाध्यक्ष से उनका विवाद हो गया. आरोप है कि थानाध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों के साथ लेखपाल की जमकर पिटाई की. जहां गंभीर रूप से चोट लगने के कारण उन्हें इलाज के लिए भदोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की सूचना पर लेकपाल संघ ने एकत्र होकर दुर्गागंज तिराहे पर जाम लगा दिया. लेखपाल ने थाना प्रभारी पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज करा कार्रवाई की मांग करने लगे. लेखपाल संघ द्वारा चक्का जाम की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ ज्ञानपुर एसडीएम भान सिंह पहुंच गए. उन्होंने लेखपालों से वार्ता कर कमेठी गठित कर जांच का भरोसा दिया. इसके बाद आवागमन चालू हुआ. एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.