भदोही: लॉकडाउन के बीच विभिन्न महानगरों और प्रातों से आने वाले प्रवासियों में अब तक 72 की रिपोर्ट नहीं आ सकी है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लैब से जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 प्रवासियों को स्वैब जांच के लिए भेजा गया, जबकि रविवार को कोटा से आए 128 विद्यार्थियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया.
भदोही: 500 से अधिक लोगों का कराया गया कोरोना टेस्ट, एक की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के भदोही में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 500 से अभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा चुका है. वहीं रिपोर्ट में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. साथ ही संक्रमण न फैले इसलिए चार स्थानों पर प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया और स्वैब जांच के लिए भेजा गया.
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 लोगों को स्वैब जांच के लिए भेजा गया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो शनिवार तक कुल 271 लोगों की स्वैब जांच के लिए भेजा जा चुका है, जबकि 199 की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं रविवार को 149 लोगों का जांच किया गया, जिसमें से 128 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. पहले से जांच की रिपोर्ट आने में भी अब समय कम लग रहा है जबकि पहले से ज्यादा जांच भी किया जा रहा है.
प्रतिदिन 25 से 30 लोगों की स्वैब जांच के लिए भेजा जा रहा है. एक की रिपोर्ट छोड़कर सभी की निगेटिव आई है, हालांकि हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है.
डॉ. लक्ष्मी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी