उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक का भतीजा समेत दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 235 - भदोही कोरोना अस्पताल

यूपी के भदोही जिले में सोमवार को भाजपा विधायक का भतीजा सहित दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद दोनों को कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. वहीं जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 235 हो चुका है.

etv bharat
अस्पताल

By

Published : Jul 21, 2020, 12:28 PM IST

भदोही: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. प्रवासियों और उनके घर वालों को संक्रमित करने के बाद कोरोना वायरस प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य प्रमुख शख्सियतों को भी चपेट में लेने लगा है.

सोमवार को जिले में 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसमें से भदोही के भाजपा विधायक का भतीजा भी शामिल है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है.

अस्पताल

सोमवार को जिले के पांच मरीजों को विभिन्न आइसोलेशन सेंटर्स से डिस्चार्ज भी किया गया. जिले में मौजूदा समय में कुल एक्टिव मरीज 36 हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होकर घर लौटने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 189 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 11359 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच की गई है. इनमें से 10676 लोगों की जांच रिपोर्ट विभाग को मिल चुकी है. वहीं, जिले के मुख्य बाजारों के दुकानदारों और व्यापारियों की जांच भी की जा रही है. जिन स्थानों पर कोरोना मरीज मिल रहे हैं उस स्थान को सील कर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details