भदोही: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने भदोही में एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैंने एक सेना तैयार की है जो बिंद, केवट, मल्लाह के गांव में आने वालों से हिसाब पूछेगी. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग हमारे बिंद, केवट, मल्लाह के गांव में जाएंगे तो बांधकर उनकी पिटाई की जाएगी और उनसे हिसाब पूछा जाएगा.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद भदोही जनपद में एक जनसभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जनसभा के पहले प्रेस वार्ता में उन्होंने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें रावण जैसी अन्याय करने वाली थी. जिन्होंने गरीबों की दो जून की रोटी छीनी है.
उन्होंने कहा कि मैंने एक सेना तैयार की है जो बिंद ,केवट, मल्लाह के गांव में आने वालों से हिसाब मांगेगी. कांग्रेस और बसपा के लोग हमारे मोहल्ले में जाएंगे तो बांधकर उनकी पिटाई की जाएगी और सपा के लोग अगर जाते हैं तो उनसे भी बांधकर हिसाब पूछा जाएगा.