उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेलर, कंटेनर और मैजिक में भिड़त, मैजिक चालक की मौत - गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र

भदोही में टेलर, कंटेनर और मैजिक में भिड़ंत हो गई जिसमें मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
टेलर, कंटेनर और मैजिक में भिड़त

By

Published : Jul 17, 2022, 10:59 PM IST

भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों में भिड़ंत हो गई. जिसमें मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वाहनों की टक्कर से घंटों तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तत्काल प्रभाव से एनएचआई क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराया गया. इससे यातायात सुचार रूप से शुरू हो सका.

कंटेनर और मैजिक में भिड़तकंटेनर और मैजिक में भिड़त

गोपीगंज कोतवाली के छतमी मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करते समय टेलर, कंटेनर और टाटा मैजिक आपस मे भिड़ गए. घटना मे मैजिक चालक प्रमोद कुशवाहा 35 वर्ष निवासी रावतपुर कानपुर की मौके पर मौत हो गई. टाटा मैजिक चालक एसबीआई का सामान लादकर रेनुकूट की तरफ जा रहा था. जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर छतमी गांव के दक्षिणी लेन पर ओवरटेक करने का प्रयास किया वैसे ही टेलर से भिड़त हो गई. इसी में पीछे से आरहा कंटेनर भी टेलर से जा भिड़ा.

कंटेनर और मैजिक में भिड़त

यह भी पढ़ें:बाइक में टक्कर मारकर लूट करने वाले गैंग का खुलासा

मौत की सूचना पर क्षेत्राधिकारी भुवनेश्वर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह समेत यातायात प्रभारी शशिकांत यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और क्रेन से भिड़े वाहनों को सड़क से हटवाया. जिससे घंटो बाद बाधित मार्ग का सुचारू हुआ.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details