भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन वाहनों में भिड़ंत हो गई. जिसमें मैजिक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वाहनों की टक्कर से घंटों तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तत्काल प्रभाव से एनएचआई क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराया गया. इससे यातायात सुचार रूप से शुरू हो सका.
गोपीगंज कोतवाली के छतमी मे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरटेक करते समय टेलर, कंटेनर और टाटा मैजिक आपस मे भिड़ गए. घटना मे मैजिक चालक प्रमोद कुशवाहा 35 वर्ष निवासी रावतपुर कानपुर की मौके पर मौत हो गई. टाटा मैजिक चालक एसबीआई का सामान लादकर रेनुकूट की तरफ जा रहा था. जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर छतमी गांव के दक्षिणी लेन पर ओवरटेक करने का प्रयास किया वैसे ही टेलर से भिड़त हो गई. इसी में पीछे से आरहा कंटेनर भी टेलर से जा भिड़ा.