उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों और सपाईयों ने कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी श्रंद्धाजलि

कानपुर मुठभेड़ में मारे गए पुलिस वालों को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की.

शहीद पुलिसकर्मियों को श्रंद्धाजलि देते कांग्रेसी
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रंद्धाजलि देते कांग्रेसी

By

Published : Jul 3, 2020, 9:51 PM IST

भदोही :कानपुर में हुए मुठभेड़ में मारे गए पुलिस वालों को जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दी जाए.

शुक्रवार को गांधी पार्क ज्ञानपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश पुलिस पर अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग में शहीद हुए पुलिस जवानों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था संभालने में असफल है. आए दिन कहीं न कहीं लोगों की निर्मम हत्या की जा रही हैं. इस सरकार में लगभग हर वर्ग के लोग दुखी और परेशान हैं.

जिला अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को सरकार हर संभव मदद दे. श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश्वर दुबे, राजेश पांडे, राजन दुबे, माबूद खान, संतोष बघेल, वसीम अंसारी, राकेश कुमार मौर्या, नाजिम अली, मनीष यादव, अभिमन्यु यादव आदि लोग उपस्थित रहे.

सपा कार्यकर्ताओं ने अपराधियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

इसके अलावा हमीरपुर जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने भी कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को आज देर शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. सपा कार्यकर्ताओं ने शहादत को प्राप्त पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details