भदोही:मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार को लखनऊ में निधन हो गया. वह बीजेपी के एक दिग्गज नेता थे. यूपी में मंत्री रहते हुए उन्होंने वर्ष 2000 में सीतामढ़ी में गंगा घाट पर बने सरकारी गेस्ट हाउस और 2002 में डेंगुरपुर पीपा पुल का उद्घाटन किया था. लालजी टंडन की मृत्यु के बाद जिले में कई जगह शोक सभा रखी गई है.
लालजी टंडन पहली बार भदोही जिले में सन् 2000 में आए थे. उन्होंने उस समय सीतामढ़ी में स्थित सरकारी गेस्ट हाउस का लोकार्पण किया था. गेस्ट हाउस में सभी वीआईपी आकर ठहरते हैं. दूसरी बार उनका आगमन सन् 2002 में हुआ. उस समय लालजी टंडन पीडब्ल्यूडी मंत्री थे और डेंगुरपुर पीपा पुल के लोकार्पण के लिए आए थे. यह पुल मिर्जापुर को भदोही से जोड़ता है, जिससे मिर्जापुर से भदोही की दूरी 25 किलोमीटर कम हो जाती है.