भदोही:देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क नजर आ रहा है इसी क्रम में सीएमओ ने आज जनपद के सभी प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ एक आपात बैठक बुलाई, जहां उन्होंने सभी डॉक्टरों को तमाम दिशा निर्देश दिए. जिले में अन्य देशों से करीब 30 लोग आए है, जिनमें कई लोगों की जांच की जा रही है.
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वाथ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई है. दो सरकारी और दो निजी अस्पतालों में 10-10 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाये गए है. विदेश से लौटे लोगों की वहां जांच कराई जा रही है. अभी तक जिले में 30 लोग विदेश से आये है जिसमें 11 लोगों को 28 दिन की निगरानी में रखा गया है, जबकि अभी 19 लोग अपने घरों पर ही सर्वलांस टीम की निगरानी में है. सीएमओ कार्यालय में इसको लेकर कंट्रोल बनाया गया है.