भदोही: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सोमवार को भदोही पहुंचे. उन्होंने 45वें इंडिया कार्पेट एक्सपो का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया. सीएम ने निर्यातकों द्वारा लगाई गई कार्पेट शॉप्स का अवलोकन किया. उन्होंने जिला कारागार बंदियों द्वारा हस्तनिर्मित कालीन के भी लगे स्टॉल का अवलोकन करते हुए बुनकरों की कारीगरी की सराहना की. सीएम योगी ने एक्सपो मार्ट में थीम पैवेलियन के उपरांत ओडीओपी और जीआई लाइव डेमो देखा. मुख्यमंत्री ने कालीन उद्यम संबंधित योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरण करने के साथ-साथ बुनकरों को सम्मानित भी किया. सीएम योगी ने लघु फिल्म प्रसारण और ब्रांड 'कार्पेट' का भी लोकार्पण किया. इसके उपरांत सीएम ने बुनकरों, निर्यातकों और आयातकों को सम्बोधित किया.
सीएम योगी ने कालीन मेले का किया शुभारंभ, गलीचे का अवलोकन कर बुनकरों की कारीगरी को सराहा - Short film broadcast in Bhadohi
सीएम योगी ने (CM Yogi Bhadohi Carpet Fair) आज भदोही में लघु फिल्म प्रसारण और ब्रांड 'कार्पेट' का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने गलीचे का अवलोकन कर बुनकरों की कारीगरी को सराहा. सीएम योगी ने कहा कि भदोही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कालीन एक्सपोर्ट (Bhadohi International Export Hub) का हब बन गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 9, 2023, 5:29 PM IST
इसे भी पढ़े-जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 200 लोगों की फरियाद, बोले- सबकी समस्या का होगा समाधान
सीएम योगी ने कहा कि सरकार लगातार बुनकरों और कालीन उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. हस्तशिल्प कारीगरों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश से जितना भी कालीन निर्यात होता है, उनमें 60 फीसदी कालीन भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी से होता है. भदोही अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां लगे स्टॉलों का अवलोकन किया, तो वहीं विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को टूल किट और चेक का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री के हाथों चेक और टूल किट पाते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई.
यह भी पढ़े-सीएम योगी बोले- हर पुलिस लाइन में बने म्यूजियम, जहां पुराने उपकरणों को संजोकर रखा जाए