भदोही: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भदोही में बनकर तैयार कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करने के लिए आ रहे हैं. कारपेट एक्सपो मार्ट को तैयार होने में 182 करोड़ की लागत लगी है. हालांकि लोकार्पण से पहले समाजवादी पार्टी ने विरोध शुरू कर दिया है. सपा विधायक जाहिद बेग का आरोप है कि साल 2016 में पूर्व सीएम अखिलेश यादव मार्ट का लोकार्पण एक कार्यक्रम में ऑनलाइन कर चुके हैं.
एक्सपो मार्ट का दोबारा लोकार्पण करने आ रहे हैं CM योगी: जाहिद बेग - पूर्व विधायक जाहिद बेग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कालीन नगरी आ रहे हैं. वे यहां पर बनकर तैयार कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे. हालांकि सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कारपेट एक्सपो मार्ट का दोबारा लोकार्पण करने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा पूर्व सीएम अखिलेश यादव 2016 में मार्ट का लोकार्पण कर चुके हैं.
![एक्सपो मार्ट का दोबारा लोकार्पण करने आ रहे हैं CM योगी: जाहिद बेग bhadohi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10065495-thumbnail-3x2-bh.jpg)
पूर्व विधायक ने लोकार्पण को बताया अनैतिक
सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि जब अखिलेश सरकार में इसका लोकार्पण हो गया था तो फिर से दोबारा लोकार्पण करना नैतिकता के खिलाफ है. यह सरकार पिछले 3 सालों में कोई काम नहीं कर पाई तो वह सपा सरकार के कामों को अपना दिखाने के लिए लोकार्पण कर रही है. लोकार्पण को रोकने के लिए हमने गवर्नर को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उनको जानकारी दी है कि इस एक्सपो मार्ट का लोकार्पण 2016 में ही कर दिया गया था. दोबारा लोकार्पण करना लोकतंत्र के विरुद्ध है.