उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में करेंगे कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण - कारपेट एक्सपो मार्ट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भदोही में कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे. वर्ष 2014 में इस कारपेट मार्ट का निर्माण शुरू हुआ था, जो 2019 में पूरा हो गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में करेंगे कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में करेंगे कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण

By

Published : Dec 31, 2020, 9:10 AM IST

भदोही: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कालीन नगरी आएंगे. वह यहां पर जनता को न्यू ईयर गिफ्ट देंगे. यहां बनकर तैयार कारपेट एक्सपो मार्ट का वह लोकार्पण करेंगे. इस दिन का इंतजार भदोही कारपेट इंडस्ट्री पिछले चार साल से कर रही थी. काफी विवादों के बाद भदोही को आज उसका कारपेट एक्सपो मार्ट मिल जाएगा. कालीन फेयर के लिए हर साल यहां से बनारस जाना पढ़ता था, लेकिन अब एक्सपो मार्ट खुल जाने की वजह से जनवरी में लगने वाला फेयर यहीं होगा, जिससे भदोही कालीन इंडस्ट्री को एक नई रफ्तार मिलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही में करेंगे कारपेट एक्सपो मार्ट का लोकार्पण
यह दूसरी बार होगा जब मुख्यमंत्री एक्सपो मार्ट में आ रहे हैं. पिछली बार आए थे, जनसभा हुई, लेकिन वह लोकार्पण नहीं कर पाए थे. आज वह एक्सपो मार्ट का लोकार्पण करेंगे, जिसके बाद से एक्सपो मार्ट का संचालन शुरू हो जाएगा. भारत का सबसे बड़ा कारपेट फेयर अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में लगेगा. यह एक्सपो मार्ट 182 करोड़ की लागत से बनाया गया है. भदोही कालीन इंडस्ट्री का एक साल का कारपेट एक्सपोर्ट बारह हजार करोड़ रुपये का है. भारत में बनने वाली कालीनों में पचास प्रतिशत हिस्सेदारी भदोही कारपेट की होती है.मुख्यमंत्री का आज का पूरा कार्यक्रमसीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12:25 पर हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से सीधे कारपेट एक्सपो मार्ट जाएंगे, जहां उसका लोकार्पण करने के बाद एक छोटी सी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से वह विंध्याचल मंडल के अपने सभी पार्टी कार्यकर्ता और भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें तीन जिलों के संगठन के पदाधिकारी, सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे. उनसे बातचीत करने के बाद वह दोपहर 3:40 पर यहां से रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details