भदोही: घर पर मास्क बनाकर ग्रामीणों में बांट रहे चंद्रकेतु पाल - corornavirus precaution
भदोही जनपद की ज्ञानपुर तहसील में भुड़की के चंद्रकेतु पाल कोरोना महामारी से बचाव के लिए घर पर ही मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. वो मास्क को लोगों में बांटने का काम कर रहे हैं. यह अब तक 1 हजार से भी अधिक मास्क ग्रामीणों में बांट चुके हैं.
![भदोही: घर पर मास्क बनाकर ग्रामीणों में बांट रहे चंद्रकेतु पाल घर पर मास्क बनाते चंद्र केतु पाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7014477-859-7014477-1588320352100.jpg)
मास्क बनाते चंद्रकेतु पाल
भदोही:कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में हर कोई एक दूसरे की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क की कमी को देखते हुए, रेलवे में कमर्शियल विभाग में तैनात चंद्रकेतु पाल अपने घर पर मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. चंद्रकेतु पाल अबतक 1 हजार से भी अधिक मास्क बनाकर ग्रामीणों में बांट चुके हैं .