भदोही : औराई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को बंद कर दिया है. ग्रामीण आवारा पशुओं से तंग आ गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि आवारा पशु रोजाना उनके फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. सरकार आश्रय गिरी बनवाने का वादा करके अभी तक व्यवस्था नहीं कर पाई है. इससे किसानों का काफी नुकसान हो रहा है.
भदोही: आवारा पशुओं से तंग किसानों ने पशुओं को स्कूल में किया कैद - यूपी की खबरें
आवारा पशुओं की लगातार बढ़ती संख्या से किसानों की नींद उड़ी हुई है. किसान रात-दिन एक कर अपनी फसल तैयार करते हैं, ऐसे में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और उनके चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं किसानों ने तंग आकर पशुओं को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कैद कर दिया है.
आवारा पशुओं की लगातार बढ़ती संख्या से किसानों की नींद उड़ी हुई है. किसान रात-दिन एक कर कर अपना फसल तैयार करते हैं, ऐसे में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और उनके चिंता का विषय बना हुआ है. वहीं किसानों ने तंग आकर पशुओं को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कैद कर दिया है. किसानों का कहना है कि जब तक आवारा पशुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक वह विद्यालय में ही रहेंगे. भले से इससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो.
योगी सरकार ने फरमान जारी किया था कि किसी भी स्थिति में हर जिलों में 12 जनवरी से पहले आवारा पशु आश्रय स्थल बन जाना चाहिए. इसके बावजूद भदोही जिले की स्थिति बदतर बनी हुई है. यह आवारा पशु आश्रय स्थल एक या दो जगह ही बन पाए हैं जबकि 12 जगहों को चिन्हित करके आवारा पशु आश्रय स्थल बढ़ाया जाना था. पशुओं को सरकारी स्कूल में कैद करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन आकर उन्हें खुद आश्वासन नहीं देगा तब तक वह पशुओं को सरकारी स्कूल में ही कैद करके रखेंगे.