भदोही: वाराणसी की एक युवती ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा समेत तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया था. युवती का विदेशी करेंसी की तस्करी में फंसने का मामला सामने आया है. 2018 में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो चुका है.
वाराणसी की एक युवती ने चार दिन पूर्व ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा, बेटे विष्णु मिश्र और नाती विकास मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद युवती के पुराने कारनामों की फाइल धीरे-धीरे खुल रही है. गुजरे दो दिनों में युवती ने कथित तौर पर अन्य कई लोगों के खिलाफ भी छेड़खानी, दुष्कर्म और प्रताड़ना के केस दर्ज कराए हैं.
MLA विजय मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती पर दर्ज है ये गंभीर मुकदमा - foreign currency smuggling
भदोही में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. विजय मिश्रा पर केस दर्ज होने के बाद युवती के पुराने कारनामों की फाइल धीरे-धीरे खुल रही है.
पुलिस को दिए गए कई प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. अब युवती के विदेशी करेंसी के तस्करी का मामला सामने आया है. 25 जनवरी 2018 को कोलकाता से बैंकाक के लिए भूटान एयरलाइन में उड़ान भरने से पहले कस्टम अधिकारी ने युवती को संदिग्ध मानकर रोका लिया था. इस दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद की गई थी. पूछताछ के बाद उसके बोर्डिंग पास को जब्त कर लिया गया और उसे फ्लाइट से उतार दिया गया था. शुरूआती पूछताछ में उसने बताया था कि वह बैंकाक में गाना गाने जा रही थी. हालांकि तीन महीने बाद वह उस बयान से मुकर गई. इसके बाद कस्टम के अधिकारियों ने उसके खिलाफ तस्करी का मुकदमा दर्ज किया था.