उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में रंगदारी मांगने का मामला: 2 नामजद, 7 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - भदोही समाचार

यूपी के भदोही में दबंगों द्वारा एक निर्माणाधीन स्कूल के मालिक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

etv bharat
भदोही में रंगदारी मांगने का मामला.

By

Published : Jul 26, 2020, 4:17 PM IST

भदोही: पिछले कुछ समय से प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही. जिले कीऔराई कोतवाली क्षेत्र के मटकीपुर गांव में दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में दो नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस का कहना है मामले की जांज-पड़ताल की जा रही है.

दरअसल, औराई कोतवाली क्षेत्र के मटकीपुर गांव में डॉ. आनंद कुमार उपाध्याय ने कुछ साल पहले मटकीपुर गांव में जमीन खरीदी थी. इस जमीन पर अब उन्होंने स्कूल बनवाना शुरू किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पूर्व स्कूल में महेश दूबे, उमेश दुबे सात अज्ञात लोगों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे थे और उनसे एक लाख रुपए महिना फिरौती मांगने लगे. इस दौरान दबंगों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर रुपये नहीं दोगे, तो स्कूल बन्द करवा देंगे.

आनंद कुमार उपाध्याय ने उक्त लोगों के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है और कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में कोतवाली प्रभारी रामजी यादव ने बताया कि उपरोक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details