उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने पर अजय कुमार लल्लू समेत 122 कांग्रेसियों पर FIR दर्ज - congress news

यूपी के भदोही में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के खिलाफ कोइरौना थाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 122 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू समेत 75 कांग्रेसियों पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Jul 17, 2020, 6:04 AM IST

Updated : Jul 17, 2020, 2:31 PM IST

भदोही:जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत 122 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. प्रदेश अध्यक्ष के अलावा भदोही जिला के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक और पूर्व सांसदों के ऊपर भी पेंडेमिक डिजीज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी देते एसपी राम बदन सिंह.

भदोही एसपी ने बताया कि 122 लोगों के ऊपर कोइरौना थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है, क्योंकि धारा 144 लागू का उल्लंघन हुआ है. एसपी ने बताया कि लोगों की भीड़ जुटाने की मनाही है, इसके बाद भी उन्होंने भीड़ इकट्ठा की. सोशल डिस्टेंसिंग न फॉलो करने वालों पर भी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सीता समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देते समय काफी भीड़ जुटी थी, जिसको देखते हुए यह मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि, अजय कुमार लल्लू सोनभद्र में मारे गए आदिवासियों की बरसी मनाने के लिए सोनभद्र जा रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर सीतामढ़ी गेस्ट हाउस में रख दिया. जैसे ही यह जानकारी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को लगी, गेस्ट हाउस में काफी भीड़ जमा हो गई. तकरीबन 150 से ऊपर लोग वहां जमा हो गए. जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को को गेस्ट हाउस लाया जा रहा था. इस दौरान उनके साथ सिर्फ 3 लोग थे, लेकिन बाद में भीड़ ज्यादा बढ़ी गई. वहीं पुलिस के मना करने के बाद अजय कुमार लल्लू सोनभद्र नहीं गए. लेकिन उन्होंने सोनभद्र के उम्भा में जमीनी विवाद के दौरान मारे गए 10 मजदूरों का श्रद्धांजलि देते हुए बरसी मनाई.

इसे भी पढ़ें-आदिवासी भाइयों के खिलाफ है बीजेपी सरकार: अजय कुमार लल्लू

Last Updated : Jul 17, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details