भदोही:CTET का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर कई सालों तक नौकरी करने वाले चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बृहस्पतिवार को बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ बीईओ औराई रविंद्र शुक्ला की तहरीर पर औराई, कोइरौना, सुरियावां, दुर्गागंज थाने में जालसाजी, कूटरचना समेत कई धाराओं में केस दर्ज हुआ.
भदोही: फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे 4 शिक्षक बर्खास्त
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी कर रहे चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. बीईओ औराई रविंद्र शुक्ला की तहरीर पर कार्रवाई हुई है.
बता दें कि वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित दबेधुंआं निवासी संजू देवी 25 अगस्त 2014 से औराई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पटखौली में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हुईं. सत्यापन में उसके सीटेट के दस्तावेज फर्जी पाए गए. 2016 में तत्कालीन बीएसए ने बर्खास्त कर दिया, हालांकि अब तक उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था. वहीं अब शासन की सख्ती के बाद विभाग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया.
इसके अलावा कोइरौना थाने के प्राथमिक विद्यालय फुलवरियां के शिक्षक अरुण कुमार, सुरियावां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोढ़ बाजार के शिक्षक मनोज यादव और दुर्गागंज थाने के खरगसेनपटी के सहायक अध्यापक सुभाष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.