भदोहीः रविंद्र नाथ त्रिपाठी भदोही विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके भाई अनुरुद्ध सुरियावा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि विधायक के दबाव में सुरियावा ब्लॉक परिसर से 12 लाख रुपये की कीमत के पेड़ों को काटकर बैक डेट में उनकी नीलामी 55 हजार रुपये में कराई गई थी.
भाजपा विधायक समेत 9 पर मुकदमा दर्ज. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने शुरू की विवेचना
मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देशित किया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जाए. कोर्ट के आदेश के बाद सुरियावा थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. इससे पहले भी बीजेपी विधायक पर कई साल करप्शन के मामले लंबित पड़े हैं.
वहीं इस मामले में विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि राजनैतिक साजिश के तहत उन पर यह झूठा आरोप लगाया गया है. कुछ ही दिनों में सच सामने आ जाएगा जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं.