उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ कटवाने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भाजपा विधायक पर मुकदमा दर्ज

भदोही में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, उनके भाई अनुरुद्ध त्रिपाठी समेत कुल 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में विधायक का कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं. जांच में सच सामने आ जायेगा.

भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी

By

Published : Nov 13, 2019, 9:56 AM IST

भदोहीः रविंद्र नाथ त्रिपाठी भदोही विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके भाई अनुरुद्ध सुरियावा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि विधायक के दबाव में सुरियावा ब्लॉक परिसर से 12 लाख रुपये की कीमत के पेड़ों को काटकर बैक डेट में उनकी नीलामी 55 हजार रुपये में कराई गई थी.

भाजपा विधायक समेत 9 पर मुकदमा दर्ज.

एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने शुरू की विवेचना

मामले में कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देशित किया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जाए. कोर्ट के आदेश के बाद सुरियावा थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. इससे पहले भी बीजेपी विधायक पर कई साल करप्शन के मामले लंबित पड़े हैं.

वहीं इस मामले में विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि राजनैतिक साजिश के तहत उन पर यह झूठा आरोप लगाया गया है. कुछ ही दिनों में सच सामने आ जाएगा जो भी आरोप लगाए गए हैं वह बेबुनियाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details