भदोही: कोरोना वायरस की वजह से जहां पूरे विश्व में मंदी का खतरा मंडरा रहा है, वहीं भदोही का कालीन उद्योग भी इससे अछूता नहीं है. पिछले 3 महीनों में 2 इंटरनेशनल और कई नेशनल फेयर कैंसिल होने की वजह से कालीन इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कालीन इंडस्ट्री को लगभग 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कोरोना वायरस की वजह से यहां के बुनकर सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार हो गए हैं.
कोरोना की चपेट में भदोही का कालीन उद्योग, सैकड़ों की संख्या में बुनकर बेरोजगार - भदोही में कालीन इंडस्ट्री
उत्तर प्रदेश के भदोही में कोरोना वायरस के खतरे के कारण कालीन उद्योग को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से कालीन इंडस्ट्री को लगभग 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
नहीं मिल रहा कालीन का ऑर्डर
ऑर्डर न मिलने की वजह से कालीन का काम बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है, जिससे बुनकरों को काम की समस्या आ रही है. कई देशों का वीजा कैंसिल किए जाने की वजह से बाहर के लोग भदोही नहीं पहुंच पा रहे हैं और यहां के वोटरों को कालीन का ऑर्डर नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से जो बुनकर दिहाड़ी पर काम करते हैं, उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. उनके लिए घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों के कारखाने के अंदर संक्रमण न फैल जाए, इसकी वजह से भी कई छोटे कारखाने बंद हैं.