भदोही: पूरे देश में कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसकी वजह से देश की आर्थिक व्यवस्था धीरे-धीरे चरमरा रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में लोग बढ़-चढ़कर दान दे रहे हैं.
भदोही: कोविड-19 के लिए CEPC ने सीएम राहत कोष में दिए 5 लाख रुपये - sant ravidas nagar news
भदोही में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने पीएम केयर फंड में 10 लाख और सीएम राहत कोष में 5 लाख रुपये का दान दिया है. यह जानकारी सीईपीसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी है.
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने भी इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपये और सीएम राहत कोष में 5 लाख रुपये का दान दिया है. सीईपीसी के वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में निर्यातकों से अपील की गई कि इस महामारी के दौर में वह बढ़-चढ़कर दान करें.
सीईपीसी के अध्यक्ष ने सभी कालीन कंपनियों के मालिकों से निवेदन किया है कि किसी भी मजदूर को बाहर न निकालें और न ही उन्हें घर जाने के लिए मजबूर करें. उन्होंने बताया कि आगे भी हम मदद की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए कपड़ा मंत्री और माननीय केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से बात हो रही है.