उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: कालीन कम्पनियों को काम करने की दी गई छूट

भदोही जिले में डीएम ने कालीन निर्यातकों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान कालीन व्यापारियों को श्रमिकों से काम कराने की छूट दी है.

भदोही जिलाधिकारी.
कालीन कम्पनियों ने शुरू किया काम.

By

Published : Apr 30, 2020, 9:40 PM IST

भदोही: लॉकडाउन में कालीन कम्पनियों को डीएम ने कुछ छूट दी है. कालीन कम्पनियों को रॉ-मटेरियल लाने ले जाने के साथ फिनिशिंग कार्य के लिए श्रमिकों से कार्य कराने की छूट दी गई है.

डीएम ने कालीन निर्यातकों के साथ की बैठक.

कालीनों में फिनिशिंग का काम शुरू
लॉकडाउन के चलते कालीन उद्योग पर बुरा प्रभाव पड़ा है. काम बंद होने के कारण भारी पैमाने पर बनी कालीनें फिनिशिंग के आभाव में अधूरी पड़ी हैं. अब जर्मनी सहित कुछ ऐसे देश हैं, जहां कालीन की मांग शुरू होने वाली है और निर्यातकों के पास पुराने ऑर्डर से सम्बंधित मांग आने लगी है.

500 मीटर तक इलाके के श्रमिक करेंगे काम
निर्यातकों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कम्पनियों में रॉ-मटेरियल के आयात और निर्यात के साथ कम संख्या में श्रमिकों से काम लिए जाने की छूट दी है. छूट में शर्त है कि कम्पनी के 500 मीटर के इलाके के ही श्रमिक काम कर सकेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान
कम्पनी में काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाना अनिवार्य होगा. साथ ही हैंडवाश, सैनिटाइजर का भी पूरा प्रयोग किया जाएगा. निर्यातकों का मानना है कि अधूरे पड़े कालीनों का काम पूरा हो जाएगा तो लॉकडाउन खुलने के बाद तत्काल कालीन निर्यात करने के लिए तैयार रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details