भदोहीः जिले में एक कालीन कंपनी ने करीब 60 बुनकरों को फैक्ट्री से बाहर कर दिया. ऐसे में चित्रकूट, बांदा के रहने वाले बुनकरों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई. लॉकडाउन में घर कैसे जाएं जबकि न उनके पास पैसे थे और न ही खाने का सामान. इसकी जानकारी होने पर प्रशासन के हांथ पैर फूल गए और मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के मालिक को कार्यवाई की चेतावनी देते हुए बुनकरों को फैक्ट्री के अंदर रुकवाया.
भदोहीः बुनकरों का आरोप कंपनी ने काम से निकाला, पलायन को मजबूर
यूपी के भदोही में एक कालीन कंपनी ने करीब 60 बुनकरों को नौकरी से निकाल दिया. यह बुनकर चित्रकूट और बांदा के रहने वाले थे. पैसे न होने के चलते सभी मजदूर पैदल ही अपने जनपद लौटने को मजबूर हैं. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कंपनी मालिक पर कार्रवाई की बात कर बुनकरों को फैक्ट्री के अंदर ही रुकने को कहा.
मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीन कंपनी बोखारा पैलेस का है. यहां रविवार को बुनकरों को फैक्ट्री से बाहर कर दिया गया. बुनकरों का आरोप था कि लॉकडाउन के बाद कंपनी में काम बंद होने से मालिक ने उन्हें बाहर कर दिया. सभी बुनकर बांदा के रहने वाले हैं और उनके पास घर जाने के लिए कोई संसाधन नहीं है. वहीं कम्पनी के मालिक का कहना है कि बुनकर घर जाना चाहते थे और वह अपनी मर्जी से बाहर चले गए थे.
इसे भी पढ़ें-चाचा-भतीजी की जोड़ी पेश कर रही मिसाल, गांव को कोरोना से बचाने का उठाया बीड़ा