भदोही:बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली और पार्टी के कई नेता जिले में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या मामले में परिजनों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं, बल्कि गुंडाराज है. यूपी सरकार विफल हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ को त्यागपत्र दे देना चाहिए.
भदोही: पीड़िता के परिजन से मिले BSP प्रदेश अध्यक्ष, मांगा सीएम योगी से त्यागपत्र - बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली
यूपी के भदोही जिले में नाबालिग की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली पहुंचे. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार में जंगलराज है. सीएम योगी आदित्यनाथ को त्यागपत्र दे देना चाहिए.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली
उन्होंने कहा कि मायावती ने भी कह दिया है कि योगी को सरकार नहीं, बल्कि अब मठ चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है. योगी आदित्यनाथ को अब त्यागपत्र दे देना चाहिए.