भदोही:चौरी थाना क्षेत्र के उत्तर रेलवे के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिंगल के पास स्थित बनकट डिह कोईरान गांव के पास एक युवक ने आईपीएल मैच मे उसकी टीम हारने पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. परसीपुर स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस ने मौके का मुआयना किया और चौरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बनकट डिह कोईरान गांव निवासी राकेश पटेल 23 पुत्र भोला पटेल प्रयागराज जिले के हङिया डिग्री कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था और पढ़ने-लिखने में काफी होनहार था. क्रिकेट मैच देखने का शौकीन पटेल रात में मोबाइल पर गुजरात के बड़ौदा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात राजस्थान के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच को देख रहा था. जब देर रात राजस्थान की टीम को हारते देखा तो वह सदमें आ गया. इससे आहत होकर अपने घर के सामने से ही गुजर रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
यह भी पढ़ें-भदोही में लगातार चल रहा बाबा का बुलडोजर, नगर से हटाया गया अतिक्रमण