उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: भाइयों ने भाई को उतारा मौत के घाट - भदोही दुर्गागंज थाना

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक विवाद को लेकर भाइयों ने मिलकर अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी दोनों भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

भाइयों ने की अपने भाई की हत्या.

By

Published : Oct 6, 2019, 10:57 AM IST

भदोही:दुर्गागंज थाना क्षेत्र में बाइक खड़ी करने के विवाद को लेकर दो भाइयों ने मिलकर अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपी दोनों भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भाइयों ने की अपने भाई की हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • मामला दुर्गागंज थाना क्षेत्र के धनऊपुर का है
  • कमलेश यादव ने घर के बाहर बाइक खड़ी करने के लिए अपने भाई को मना कर दिया.
  • राजेश यादव और राकेश यादव दोनों भाइयों ने पत्नियों के साथ कमलेश पर हमला बोल दिया.
  • सभी ने मिलकर लात-घूसों से जमकर उसकी पिटाई कर दी.
  • इस दौरान कमलेश की पत्नी को भी मारा पीटा गया.
  • गम्भीर रूप से घायल कमलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
  • मृतक का उनके भाइयों के बीच पहले से ही जमीन का विवाद चला आ रहा है.
  • बेटे का आरोप है कि उसके पिता की योजनाबद्ध तरीके से मारा गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊः स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई, आज भी कोसों दूर है विकास से यह गांव

सभी ने मिलकर मेरे पिटा की पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई. मेरे पिता को योजनाबद्ध तरीके से मारा गया है.
-अरविंद कुमार, मृतक का बेटा

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मृतक के दोनों आरोपी भाई राजेश यादव और राकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई.
रविन्द्र वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details