भदोही: भट्ठा संचालक ने 25 मजदूरों को काम से निकाला - भदोही न्यूज़
भदोही जिले में भट्ठा संचालक ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले 25 मजदूरों को काम से निकाल दिया है. मजदूरों का कहना है कि भट्ठा मालिक ने बीती रात उन्हें काम से निकाल दिया था. उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी हैं.
![भदोही: भट्ठा संचालक ने 25 मजदूरों को काम से निकाला काम से निकाले गए भट्ठा मजदूर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7258460-129-7258460-1589870871545.jpg)
भदोही:जिले में एक भट्ठा संचालक ने अपने 25 मजदूरों को काम से निकाल दिया है. भट्ठे में काम करने वाले सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भट्ठा बंद है. ऐसी स्थिति में भट्टा संचालक ने इन मजदूरों को काम से निकाल दिया है. सारे मजदूर ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर बैठे हुए थे. इसकी जानकारी जब प्रशासन को लगी तो इनको पंचायत भवन में आश्रय गृह में रखा गया है.
छत्तीसगढ़ के भट्ठा मजदूरों ने आरोप लगाया कि भट्ठा संचालक ने कुछ हिसाब देकर उन्हें बीती रात काम से निकाल दिया है. जिसके बाद लगभग 25 की संख्या में इनका कुनबा जिसमें छोटे बच्चे महिलाएं, पुरुष हैं. सभी भूखे प्यासे ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के सामने बैठे हैं.
मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि मजदूर झूठ बोल रहे हैं. भट्ठे पर कार्य चल रहा है तो ऐसे में यह लोग अपने आप ही भाग रहे होंगे. बहरहाल उन्होंने ज्ञानपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव को निर्देश देकर सभी को जिला पंचायत विद्यालय में रखवाने की बात कही है.