उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीन दयाल की जयंती - भदोही समाचार

यूपी के भदोही जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण किया.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीन दयाल की जयंती
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीन दयाल की जयंती

By

Published : Sep 25, 2020, 4:59 PM IST

भदोही: जिले के जंगीगंज क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पाण्डेय ने की.

लोगों को संबोधित करते हुए सेक्टर संयोजक योगेश पाण्डेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे. साथ ही अपने सामाजिक कार्यों में आगे रहे. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय समाज हित और राष्ट्र हित को हमेशा आगे रहे. बेरासपुर के बूथ अध्यक्ष संतोष तिवारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयन्ती पर कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अपने कार्यों से देश ही नहीं बल्कि विश्व में भी अपने कार्यों से पूजनीय है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा अन्त्योदय के समर्थक रहे और इसी विचारधारा के वजह से भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी बनने का गौरव मिला. कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए गये आदर्शों पर चलना जरूरी है. नगरदह के राकेश मिश्र ने भी अपने संबोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और लोगों को गरीब असहाय और कमजोर की सहायता में हमेशा आगे रहने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details