उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: दुष्कर्म के आरोपी विधायक के समर्थन में उतरी जिला इकाई बीजेपी

यूपी की भदोही जिले में विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया. वहीं इसको लेकर बीजेपी जिला इकाई ने प्रेस वार्ता में विधायक पर लगे आरोपों का खंडन किया.

etv bharat
दुष्कर्म के आरोपी विधायक के समर्थन में उतरी जिला इकाई बीजेपी.

By

Published : Feb 12, 2020, 2:38 PM IST

भदोही:बीजेपी के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इसकी लिखित शिकायत महिला ने एसपी को दी. मामले की गंभीरता को देखते बीजेपी जिला इकाई ने प्रेस वार्ता की और विधायक पर लगे आरोपों का खंडन किया. जिला इकाई का कहना है कि हमारे विधायक के खिलाफ साजिश रची जा रही है, जिसके खिलाफ हम आवाज उठाएंगे.

दुष्कर्म के आरोपी विधायक के समर्थन में उतरी जिला इकाई बीजेपी.

विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी पर लगे आरोपों को खंडन करते औराई से बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि यह हमारे भदोही के विधायक के साथ नाइंसाफी की जा रही है. उनके ऊपर राजनीतिक षडयंत्र रच कर उन्हे फंसाने की कोशिश की जा रही है. षडयंत्रकारी उस लड़की की भी हत्या करवा सकता है, जिसने विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसलिए मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि जल्दी ही पुलिस लड़की को सुरक्षा प्रदान करे, जिससे उसकी जान बच सके.

विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया था कि विधायक विजय मिश्रा उन्हें फंसाने की साजिश कर रहे हैं. गलत तरीके से भूमि खनन की शिकायत पर वे मुझसे बदला लेना चाहते हैं. हालांकि रविंद्ननाथ त्रिपाठी के अलावा किसी भी राजनेता मामले में विजय मिश्रा का नाम नहीं लिया.

इसे भी पढ़ें-भदोही: एनएच-2 के निर्माण में लगे डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

मुझे ऐसा महसूस होता है कि आरोपों में कोई दम नहीं है, यह एक प्रायोजित प्रकरण है. षडयंत्रकारी उस लड़की की भी हत्या करवा सकता है, जिसने विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसलिए मैं प्रशासन से मांग करता हूं, कि जल्दी ही पुलिस लड़की को सुरक्षा प्रदान करे.
-दीनानाथ भास्कर, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details