उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: बीजेपी विधायक ने छात्रों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता, लगाई राजनीति का क्लास - उत्तर प्रदेश समाचार

चंदौली में सैयदराजा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने छात्रों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई है. छात्रों की सदस्यता दिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र-छात्राएं बीजेपी का पट्टा लपेटे नजर आ रहे हैं. वहीं बीजेपी विधायक बच्चों की क्लास भी ले रहे हैं.

विधायक सुशील सिंह ने छात्रों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता.

By

Published : Jul 17, 2019, 11:48 AM IST

चंदौली: बीजेपी के बाहुबली विधायक सुशील सिंह का एक नया कारनामा सामने आया है. नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में मंगलवार को भाजपा विधायक सुशील सिंह ने पढ़ाई के दौरान छात्रों को भाजपा की सदस्यता दिला दी. स्कूल में विधायक ने करीब एक घंटा तक अपनी राजनीति की क्लास चलाई. इस दौरान शिक्षकों और छात्रों ने भाजपा का पट्टा ओढ़ा और पार्टी की नीतियों और रीतियों पर चलने का संकल्प लिया.

विधायक सुशील सिंह ने छात्रों को दिलाई बीजेपी की सदस्यता.

क्या है मामला-
⦁ भाजपा विधायक सुशील सिंह ने नेशनल इंटर कालेज के छात्रों को बीजेपी की सदस्या दिलाई.
⦁ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्र शामिल.
⦁ इस दौरान छात्र-छात्राओं को भाजपा का पट्टा भी पहनाया गया.
⦁ छात्रों के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
⦁ सैयदराजा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं सुशील सिंह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details