भदोही: कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री ने शनिवार को विधायकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की थी. जिसमें सभी विधायकों को यह कहा गया था कि सभी अपनी निधि से एक करोड़ रुपए का दान करें. इसी आग्रह को मानते हुए भदोही के बीजेपी विधायक रविंद्र त्रिपाठी ने अपनी निधि से एक करोड़ और अपनी 1 माह की सैलरी कोरोना से लड़ने के लिए दान करने का एलान किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातकर सभी विधायकों को यह हिदायत दी कि वह लॉकडाउन के दौरान सक्रिय रहें. साथ ही कहीं भी लापरवाही देखें तो उनकी शिकायत जरूर जिले के अधिकारियों से करें. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में विशेष रूप से गरीबों को बांटे जाने वाले खाना और राशन पर विधायकों को हिदायत देते हुए कहा कि वह प्रयास करें कि किसी भी क्षेत्र का कोई गरीब भी भूखा न सोने पाए.