उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: BJP MLA रवींद्र नाथ त्रिपाठी की पहल, प्रशासन को दिया अपना होटल, कॉलेज और वाहन - lock down in town

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने अपना होटल, कॉलेज और वाहन कोरोना से लड़ने के लिए प्रशासन को दिया. विधायक ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए हम सबको मिलकर लड़ना होगा.

भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी
भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी

By

Published : Mar 29, 2020, 5:54 PM IST

भदोही: पूरा देश में कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन जारी किया गया है. वहीं इसे देखते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनहितकारी नीतियों की सराहना करते हुए भदोही से भाजपा विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कोरोना संक्रमण की जंग में बड़ा ऐलान किया. विधायक ने अपने होटल, कॉलेज, कार्यालय और वाहन को कोरोना से लड़ने के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया है. रविवार को जिला प्रशासन को लिखे पत्र में यह जानकारी उन्होंने दी.

भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी ने अपनी निधि से 10 लाख की सहायता भी उपलब्ध कराई है. भदोही से भाजपा विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भदोही जिला प्रशासन ज्ञानपुर में दिव्या होटल, मनापुर कॉलेज के अलावा सुरियावां नगर स्थित पार्टी कार्यालय का उपयोग कर सकता है. कोरोना संक्रमण को दिखते हुए हमने यह फैसला किया है.

भाजपा विधायक ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड या दूसरी जरूरतों के लिए हम इसे दे रहे हैं. जिला प्रशासन जब चाहे इसका उपयोग कर सकता है. विधायक ने इसके अलवा कई वाहन भी प्रशासन को उपयोग लिए कहा है. बता दें कि इन वाहनों से विधायक खुद और उनके परिवार के लोग चलते हैं. यह सभी सुविधा निःशुल्क होगी.

यह वक्त बेहद कठिन है. हमें इस महामारी से बचने के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. घर में रहें और अपने को सुरक्षित रखें. सरकार लोगों को सारी सुविधा उपलब्ध करा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जिला प्रशासन आप की हर समस्या के समाधान में जुटा है. बस आप प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की अपील पर ध्यान दें और घर में सुरक्षित रहें.
-रवीन्द्रनाथ त्रिपाठी, भाजपा विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details